गिरडीह, सितम्बर 9 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। पीरटांड़ प्रखण्ड में लगातार सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। सड़क पुल पुलिया निर्माण से राहगीरों की राह आसान हो रही है पर सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जा रहा है। विभागीय लापरवाही के कारण संवेदक द्वारा जैसे तैसे काम पूरा किया जा रहा है। पीरटांड़ प्रखण्ड अंतर्गत गिरिडीह डुमरी मुख्य मार्ग से करन्दो तक जाने वाली सड़क का गार्डवाल निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है। बताया जाता है कि गिरिडीह विधायक की पहल पर पीरटांड़ प्रखण्ड को गांव-गांव से जोड़ने के लिए लगातार सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। जगह-जगह सड़क व पुल-पुलिया पीरटांड़ के लिए विकास की नई दिशा दे रही है पर संवेदक द्वारा गुणवत्ता को ताख पर रखकर सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। विभागीय लापरवाही के कारण प्राक्कलन के अनुरूप निर्...