अररिया, जुलाई 6 -- रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज प्रखंड के बसेटी से जटहा तक करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर शनिवार को बसेटी पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में जैकी कुमार, राकेश यादव, डिंपल देवी, रेखा देवी, आदि ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से बसेटी से लेकर जटहा तक करीब तीन किलोमीटर सड़क विगत पांच साल से बन रही है। पिछले साल अक्टूबर नवंबर महीने में पक्की सड़क बनाई गयी है। सड़क बनने के कुछ महीने के बाद ही सड़क टूटने लगी है। अभी आगे तक सड़क बन ही रही है। हमलोगों ने पहले ही सड़क में ज्यादा अलकतरा देने को कहा था लेकिन संवेदक द्वारा बेहद कम मेटेरियल देकर सड़क बनाया गया है। ग्रामीण जैकी कुमार, डिम्पल देवी आदि ने बताया कि हाथ से ही सड़क टूटने लगी है। कई जगह मेटेरियल ...