किशनगंज, सितम्बर 19 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज शहर के रोलबाग वार्ड संख्या 30 में सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास गुरुवार को नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने पार्षद दीपाली सिंह की मौजूदगी में फीता काटकर किया। नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि नगर का विकास पहली प्राथमिकता है। जहां-जहां सड़क व नाला की आवश्यकता है, वहां वहां विभिन्न योजनाओं से निर्माण करवाया जाना है। इसी कड़ी में सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया है। शिलान्यास के दौरान वार्ड पार्षद दीपाली सिंह ने बताया कि सड़क जर्जर होने से लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। यहां जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती थी। इसी को ध्यान में रखते हुए निर्माण कराया जा रहा हैं। संवेदक को निर्देश दिया गया है कि पर्व त्यौहार के मद्देनजर शीघ्र ही निर्माण कार्य पूरा करें। बैज...