अररिया, जून 4 -- पलासी-टेढ़ागाछ मार्ग पर इनारा चौक हसनपुर के समीप मंगलवार देर शाम की घटना इनारा चौक कनखुदिया का रहने वाला था मृतक, एक साल पूर्व हुई थी शादी मृतक के घरों में मचा कोहराम, पत्नी बहदवास, गांव में मातम पलासी, एक संवाददाता पलासी-टेढ़ागाछ मार्ग पर इनारा चौक हसनपुर के समीप मंगलवार की देर शाम सड़क निर्माण करा रहे पेम्बर मशीन (अलकतरा डालने वाली) की चपेट में आने से एक बाइक सवार 21 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा 32 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतक बाइक सवार युवक निरंजन कुमार यादव इनारा चौक कनखुदिया निवासी गंगा प्रसाद यादव का बेटा था। वहीं गंभीर रूप से घायल लिकास कुमार अरड़बाडी गांव का रहने वाला है। घायल युवक को स्थानीय ग्रामीणों ने सीएचसी पलासी में इलाज के लिए लाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने घायल युवक लिका...