अलीगढ़, सितम्बर 29 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्वार्सी थाना क्षेत्र के रमेश विहार के पास सड़क नार्माण करा रहे इंजीनियर को युवक ने गाली गलौज कर धमकी दे डाली। विरोध करने पर पिस्टल निकाल ली। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अधिशासी अभियंता बिजेन्द्र कुमार पाल ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि शनिवार की रात करीब 11 बजे वह रमेश विहार के पास चल रहे सड़क निर्माण को देखने गए थे। तभी वहां पर लकी चौधरी आ गया। गाली गलौज कर निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा। विरोध करने पर पिस्टल से गोली मारने की धमकी दे डाली। उधर सूचना मिलते ही थाना पुलिस आ गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी लकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...