दुमका, नवम्बर 20 -- जामा, प्रतिनिधि। जामा प्रखंड अंतर्गत तपसी पंचायत के ग्राम करहैया एवं कामुडुमरिया (टोला मटियोर) में बुधवार को गांव के सर्वांगीण विकास एवं स्थानीय समस्याओं पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने अपनी मूलभूत समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की और समाधान की मांग रखी। बैठक में यह स्पष्ट हुआ कि गांव में सड़क का अभाव सबसे बड़ी समस्या है, जिसके कारण लोगों को दैनिक जीवन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से बीमार व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने में गंभीर समस्याएं उत्पन्न होती हैं। वहीं बच्चों को स्कूल आने-जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र की अनुपलब्धता तथा शुद्ध पेयजल हेतु चापाकल की कमी आम जनजीवन को ...