छपरा, मार्च 10 -- दरियापुर। बाकरपुर मानिकपुर फोरलेन के निर्माण में लगी एकलव्य एचएसजी कंपनी के सर्वेयर इंजीनियर नंदन कुमार की उसी में काम करने वाले दो मजदूरों ने दरिहरा के पास जमकर पिटाई कर दी जिसमें वे बुरी तरह से घायल हो गए। इसके बाद मजदूरों ने पांच हजार रुपए भी छीन लिए। इस संबंध में कंपनी के एडमिन मैनेजर सिद्धार्थ रंजन ने थाने में दोनों मजदूरों को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने आरोप लगाया है कि दोनों मजदूर रंगदारी मांगते हैं। कहते हैं कि सड़क निर्माण में रंगदारी देना होगा नहीं देने पर काम रोक देंगे। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...