खगडि़या, दिसम्बर 11 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत इंडोर स्टेडियम मोड़ से चित्रगुप्तमंदिर चौक तक सड़क बनाने का डीएम द्वारा दिये गये आदेश का अनुपालन कराने का अनुरोध अधिवक्ता अजिताभ सिन्हा ने सदर विधायक बबलू मंडल से की है। श्री सिन्हा ने डीएम से मिलकर उन्हें इस संबंध में ज्ञापन सौंपा था कि टेलिफोन एक्सचेंज से लेकर ओम हॉस्पीटल तक सड़क निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें गुणवत्ता से समझौता किया जा रहा है। साथिया इंदौरी स्टेडियम चौक से चित्रगुप्तमंदिर चौक तक का मुश्किल 80 मीटर पथांश जानबूझकर छोड़ दिया गया है। जबकि टाउन हॉल, इंडोर स्टेडियम के कारण बहुत से वाहन सड़क पर ही खड़ी की जाती है और लोगों को आवागमन में असुविधा होती है। सड़क बदहाल है। इसी रास्ते का उपयोग डीएवी स्कूल, राजेन्द्रनगर की ओर जाने के लिए ...