बगहा, मई 15 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। वार्ड में जलजमाव, सड़क एवं नाली की समस्याओं पर लोगों ने नगर परिषद के अधिकारियों को घेरा जिस पर अधिकारियों ने शीघ्र ही लोगों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। मौका था बगहा नगर परिषद की ओर से आयोजित आपका शहर, आपकी बात अभियान का। इस अभियान के बगहा शहर के वार्ड 23 में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति पुष्पा गुप्ता ने किया। इस कार्यक्रम में नगर परिषद बगहा के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा वार्ड के लोगों की समस्याओं को सुना गया और सूचीबद्ध किया गया। साथ ही समस्याओं को जल्द से जल्द निष्पादन कराने का आश्वासन भी दिया गया। कार्यक्रम में उपसभापति रश्मि रंजन ने नाली, वार्ड की सफाई, शौचालय, आश्रय विहीनों को आवास दिलाने...