मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता निगम क्षेत्र में सड़क और नाला के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कंक्रीट से जुड़ी निर्माण सामग्री की क्षमता की जांच होगी। खासकर क्रशिंग स्ट्रैंथ को परखा जाएगा। निगम की योजना के अंतर्गत सड़क व नाला निर्माण से जुड़े कार्यादेश में यह प्रावधान किया गया है। मकसद है निर्माण कार्यों की बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करना। इसको देखते हुए आरसीसी कार्य में क्यूब का मोल्ड कास्ट के बाद क्रशिंग स्ट्रैंथ की जांच एमआईटी में कराना जरुरी होगा। इसके तहत सड़क या नाला के ढलाई में उपयोग होने वाली निर्माण सामग्री को लकड़ी के क्यूब में रखा जाता है। फिर बाद में निर्धारित समय पर उसकी क्षमता को परखा जाता है। हाल ही में निगम के प्रोजेक्ट के तहत कई नालों के निर्माण के दौरान शिकायत मिलने पर जांच में तकनीकी खामी सामने आई है।...