मधुबनी, अगस्त 17 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। बरैल स्थित शारदा बिंदेश्वर सूर्यनारायण यादव उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय तक जाने वाली सड़क अब तक नहीं बनने से बच्चों और शिक्षकों को रोजाना भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बरसात के मौसम में स्थिति और भी दयनीय हो जाती है, क्योंकि स्कूल जाने वाले रास्ते पर गांव से निकासी हुआ पानी और झंझारपुरझ्रलौकहा रेलखंड किनारे समपार फाटक के आसपास जमा बरसाती पानी भर जाता है। विद्यालय में पहली से 12वीं कक्षा तक करीब 900 छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं। यहां शिक्षकों की भी पर्याप्त संख्या पदस्थापित है, लेकिन मुख्य सड़क से स्कूल न जुड़ने के कारण पगडंडी के सहारे बच्चों और शिक्षकों को आना-जाना पड़ता है। संकुल स्कूल का दर्जा प्राप्त यह संस्थान तेघरा पंचायत अधीन 8 विद्यालयों का संचालन देखता है। बावजूद इसके, आधारभूत सुविधा क...