अररिया, जून 3 -- सिकटी प्रखंड स्थित कौआकोह पंचायत के रामनगर वार्ड कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि सिकटी प्रखंड स्थित कौआकोह पंचायत के रामनगर वार्ड सात में पक्की सड़क का निर्माण नहीं होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के खिलाफ नारेबाज भी की। ग्रामीण राजू मंडल, दुनिल मंडल, सुनील मंडल, प्रभु मंडल, हरिलाल मंडल, चंद्रयान मंडल, गब्बर मंडल, उदियानंद मंडल, प्रकाश मंडल, दिनेश मंडल, सटेलाल मंडल, रामेश्वर मंडल, सनी मंडल आदि ने बताया कि गांव की कच्ची सड़क जर्जर हालत में है। लेकिन कोई देखने और सुनने वाला कोई नहीं। हालांकि ग्रामीणों के यह भी बताया कि पंचायत प्रतिनिधि और विधायक के हस्तक्षेप के बाद मनरेगा योजना के तहत मिट्टीकरण और पीसीसी ढलाई की स्वीकृति मिली थी। करीब 21-22 लाख रुपये की लागत से तीन फेज मे...