हाथरस, जुलाई 5 -- सादाबाद। गुरूवार की रात पड़ी बारिश से मौहल्ला कूपा गली नई बस्ती में जल निगम द्वारा किए गए गढ्ढों की जगह सड़क धंस गई। सड़क धंसने पर पानी अंदर जाने से स्थानीय कई लोगांे की सबमसर्बिल भी खराब हो गईं। इससे नाराज लोगों ने शुक्रवार को जल निगम के खिलाफ नारेबाजी प्रदर्शन किया। कूपा गली निवासी सभासद दिनेश वर्मा ने बताया कि कार्य पूरा होने के बाद गढ्डों को पाइपलाइन डालने के बाद ठीक प्रकार से भरा नहीं गया। गढ्डों में सिर्फ मिट्टी डालकर उसके ऊपर इंटरलॉकिंग ईंट बिछा दी गईं, जिससे तेज बारिश में सड़क बैठ गई। इससे कूपा गली निवासी मान सिंह जूरैल, गंगाराम गोला, महेशचंद्र शर्माद्व उमेशचंद्र शर्मा, छोटू पचौरी, मनोज उपाध्याय, कपिल गुप्ता, जगदीश प्रसाद गौतम, भेद सिंह, बिहारीलाल वर्मा, सचिन जादव, रमेशचंद्र सोनी, राजकुमार वर्मा, भगवानदास डीलर, विजें...