बागपत, सितम्बर 25 -- दाहा-बरनावा मार्ग पर मुलसम गांव के सामने सड़क नीचे धंस गई है। जिसमें गिरकर कबाड़ से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। नाराज लोगों ने हंगामा किया और चेतावनी दी कि शीघ्र धंसी सड़क ठीक न कराई गई तो धरना शुरू करेंगे। आजमपुर मुलसम गांव के सामने सड़क एक स्थान पर करीब एक फीट तक नीचे धंस चुकी है। बुधवार सुबह सवेरे कबाड़ से भरा ट्रक धंसी सड़क को पार करते समय अनियंत्रित होकर गन्ने के खेत में पलट गया। इससे नाराज लोगों ने मौके पर हंगामा किया तथा धंसी सड़क में खेतों से उठवाकर खुद ग्रामीणों ने कुछ मिट्टी डलवाई ताकि अन्य वाहनों को नुकसान से बचाया जा सके। हंगामा कर रहे लोगों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सड़क ठीक न करवाई गई तो धरना शुरू करेंगे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आए दिन दुपहिया वाहन सवार गढ्ढे में उछलकर नीचे गिर रहे है। जबकि, एक...