गंगापार, सितम्बर 29 -- तहसील क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाली सोरांव डोरवा परानीपुर मुख्यमार्ग पर सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे बने हुए है, सड़क के बीच उभरे इन गड्ढों की वजह से आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन संबधित विभाग मूक दर्शक बना हुआ है। बारा दशरथपुर गांव के सुभाष तिवारी व दलई का पुरा गांव के काशी नाथ यादव ने बताया कि संबधित विभाग के ठेकेदार ने मई माह में परानीपुर गांव के सामने से लेकर रामनगर तक लगभग छह किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य कर रखा है, सही ढंग से रोलर न चलाए जाने से सड़क ऊंची-नीची हो गई है, जिससे सड़क के बीच जगह-जगह बरसात को पानी भर जा रहा है, जिससे निर्मित सड़क टूट जा रही है। उधर डोरवा से सोंराव तक लगभग चार किलोमीटर सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे सड़क पर देखे जा सकते हैं। गोसौरा व गोदौरा गांव में सड़क एक फीट धंस गई थी।...