मुजफ्फर नगर, जनवरी 23 -- गंग नहर पटरी मार्ग पर हुए गड्ढे मे गिरकर बाइक सवार घायल हो गया था जिसका अस्पताल मे उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी। युवक की मौत से परिवार मे कोहराम मच गया है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव रहमतपुर निवासी 21 वर्षीय कबीर पुत्र टीटू बीते 13 जनवरी को रहमतपुर से बाईक द्वारा गांव के ही अनमोल के साथ किसी कार्य से भोपा जा रहा था। जैसे ही वह गंग नहर पटरी मार्ग पर बेलड़ा स्थित बारात घर के पास पहुंचा तभी सड़क मे हुए गहरे गड्ढे मे गिरकर बाईक का संतुलन बिगड गया। कबीर व अनमोल सड़क पर गिरकर घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए भोपा अस्पताल ले जाया गया। अनमोल को प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत घर भेज दिया गया जबकि कबीर को गंभीर हालत मे मुज़फ्फरनगर निजी अस्पताल मे रेफर किया गया। जहां उसका उपचार चल रहा था की गुरुवार की देर रा...