बागपत, अगस्त 11 -- बड़ौत-मेरठ मार्ग पर बिनौली गांव में गत चार दिन पहले ईको कार की टक्कर लगने से घायल हुये माखर के आर्यन उम्र 21 वर्ष पुत्र अरुण कुमार की सोमवार को मेरठ के मिमेंस अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गयी। उसकी मौत से गांव में शोक छा गया। आर्यन पुरी बीती 9 अगस्त को गांव के ही वंश को बाईक पर साथ लेकर बिनौली में दवाई लेने गया था। कि बिनौली में उनकी बाईक में एक ईको कार के चालक ने टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर घिसरते हुए दूर जाकर पड़े और घायल हो गये। सीएचसी बिनौली से गंभीर हालत में आर्यन को मेरठ के लिए रेफर किया गया। यहॉ मिमेंस अस्पताल में उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गयी। उसकी मौत से पिता अरुण कुमार, मां सीमा, बहन खुशी, भाई शरद, शौर्य का रोते-रोते बुरा हाल हो गया। इस सबंध में घायल वंश के चाचा सुनील ने थाने पर ईको कार चालक के विरुद मुकदम...