चतरा, फरवरी 19 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हेडुम पंचायत स्थित ओरी जोजवारी गांव के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंधनियां पंचायत के हुटरू गांव निवासी शंकर मिस्त्री का सत्रह वर्षीय पुत्र गौतम कुमार एवं संतोष गंझू के दो पुत्र बादल कुमार एवं रीपोंटिंग कुमार रात के नौ बजे बगरा से वापस अपने घर हुटरू आ रहे थे। इसी बीच ओरी-जोजवारी पुल के समीप पहुंचते ही चालक रीपोंटिंग कुमार अपना नियंत्रण खो बैठा और सड़क से बीस फीट की दूरी पर मोटरसाइकिल सहित तीनों युवक जा गिरे। जिसमें हेलमेट पहने हुए रीपोंटिंग को तो मामूली चोट आई लेकिन गौतम एवं बादल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद किसी तरह रीपोंटिंग ने घर आकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद दोनों युवकों के परिजनों नें मिलकर गौतम और बादल की खोज शुरू की। ...