चतरा, जुलाई 10 -- चतरा, प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बोरा पथरा गांव के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इसमें घायल 60 वर्षीय लालू भारती को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि एक लुना पर सवार होकर लालु भारती और उसका दामाद मोहन महतो बोरा पथरा से बभने प्रतापपुर जा रहे थे। इसी क्रम में तेज रफतार एक ऑटो ने लुना को टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गये। इसमें मोहन यादव को मामुली चोटें आई है। घटना के बाद टेम्पो चालक मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...