गिरडीह, जून 24 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया अनुमंडल मुख्यालय के समीप हुई सड़क दुर्घटना में ससुर-दामाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना दोपहर लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। घटना बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि सरिया के कलाली रोड निवासी गौरव रजक उर्फ टिंकू (39) पिता उगन रजक अपने ससुर सहदेव मंडल बैठा (55 ) के साथ बाइक से सरिया से बगोदर की ओर जा रहे थे। सरिया डीएसपी ऑफिस के समीप पीछे से आ रही सफेद रंग की एक कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर 407 वाहन से जाकर टकरा गई। इस दौरान दोनों को गहरी चोट लगी। दामाद टिंकू ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर सरिया पुलिस घटनास्थल पहुंची। स्थानीय लोगों दीपक यादव एवं मनीष मंडल समेत अन्य के प्रयास से दोनों को बगोदर ट्रॅामा सेंटर भेजा गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर ...