अंबेडकर नगर, जून 23 -- अम्बेडकरनगर। मालीपुर थाना क्षेत्र के नेमपुर रोड पर गत सात जून को सड़क दुर्घटना में घायल साइकिल सवार बीबीपुर भुसौली निवासी टीड़ी यादव पुत्र संतु की रिपोर्ट पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद भले ही दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक दुर्घटना में शामिल मोटरसाइकिल व चालक तक पुलिस नहीं पहंुच सकी। टीड़ी नेमपुर घाट पर एक दाह संस्कार में जा रहे थे कि सलाहपुर अकबालपुर के निकट राजू टेंट हाउस के पास पीछे से तेज रफ्तार से आ रही मोटर साइकिल की टक्कर से उनका हाथ टूट गया और सिर व पैर में काफी चोट आयी थी। सूचना पर पहुंची पीआरवी ने मौके पर स्थित का जायजा लिया और घायल को उपचार के लिए जलालपुर सीएचसी भेजा। मौजूदा समय में घायल का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। वादी राकेश यादव ने बताया कि दुर्घटना के एक पखवारा बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है। थ...