समस्तीपुर, अगस्त 12 -- शाहपुर पटोरी। पटोरी-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर रविवार की देर शाम दो बाइक की हुई आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के नारायणपुर डेढ़पुरा ग्राम निवासी स्व राज कुमार शर्मा के पुत्र ऋतिक कुमार (25) के रूप में की गई है। पटोरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 16 वर्ष पूर्व ऋतिक के पिता की मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद वह बचपन से ही वैशाली जिले के लावापुर हसनपुर स्थित अपने ननिहाल में ही रहकर पढ़ाई करता था। रविवार की देर शाम वह हलई थाना क्षेत्र के लरुआ ग्राम निवासी किसी रिश्तेदार से मिलकर अपने ननिहाल लौट रहा था। इसी दौरान पटोरी-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर जोड़पुरा-हवासपुर के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से दो...