गौरीगंज, अप्रैल 6 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता बीती रात कोतवाली क्षेत्र के गौरीगंज तिराहे के पास एक वृद्ध को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में घायल वृद्ध को सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने बाइक चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू की है। कस्बा क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 निवासी रवि पांडेय ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार की रात उनके 75 वर्षीय पिता राम केवल पांडेय गौरीगंज चौराहे से पैदल अपने घर की ओर लौट रहे थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में रामकेवल पाण्डेय के सिर में गंभीर चोटें आईं। मुंह व नाक से खून बहने लगा तथा शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गंभीर जख्म हुए। घटना के तुरंत बाद परिजन उन्हें स्थानीय सीएचसी ले गए। जहां प्राथमिक...