मोतिहारी, फरवरी 28 -- संग्रामपुर,निसं। अरेराज हाजीपुर मुख्य पथ एसएच 74 पर इजरा के समीप बाइक की ठोकर से विद्युत विभाग का कर्मी जख्मी हो गया। जख्मी कर्मी रंजीत यादव पिता तुलसी यादव नवादा गांव का बताया जाता है। ग्रामीणों ने उसे सीएचसी पहंुचाया जहां चिकित्सक महेंद्र कुमार ने इलाज के बाद स्थिति चिंताजनक देखते हुए मोतिहारी रेफर कर दिया। विद्युत विभाग के जेई अरविंद पासवान ने बताया कि रंजीत विभाग में मीटर रीडिंग का कार्य करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...