बेगुसराय, जून 18 -- बीहट, निज संवाददाता। जीरोमाइल सहायक थाना क्षेत्र के जीरोमाइल गोलंबर के समीप वाहन की चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौत ऑन द स्पॉट मंगलवार की शाम हो गई। मृतक की पहचान बारो निवासी 55 वर्षीय प्रभात कुमार रजक के रूप में की गई है। मृतक पपरौर स्थित एक गैरेज में काम कर साइकिल से घर लौट रहा था। इसी क्रम में जीरोमाइल गोलंबर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। ओपीध्यक्ष चन्द्रकांत कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर शव मृतक के परिजन को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...