बोकारो, सितम्बर 8 -- सोमवार को जैनामोड़ फुसरो मेनरोड में खुटरी स्थित महाकाल पेट्रोल पंप के सामने बीएसएल से रिटायर कर्मी 70 वर्षीय मनेश महतो को गैस सिलेंडर लदे ट्रक के ठोकर से मौत हो गई। सूचना मिलते ही ग्रामीणों और परिजनों ने मेनरोड को जाम कर दिया। जरीडीह अंचल के सीआई , थाना प्रभारी व मुखिया के सामने ट्रक मालिक से तथा सरकार से मिलने वाले मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने मेनरोड से शव को हटाया। घटना के संबंध में कहा गया है कि रोज की तरह मृतक मनीष मॉर्निंग वॉक करने के बाद पेट्रोल पंप के सामने स्थित अपने घर जा रहे थे और सामने खड़े ट्रक को चालक ने स्टार्ट कर जैसे ही आगे बढ़ाया और घटना घटी। पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर मुखिया शांति देवी, मुखिया लीलावती देवी ,थाना प्रभारी बिपिन महतो व क...