भभुआ, सितम्बर 28 -- मां मुंडेश्वरी देवी के दर्शन कर बाइक से घर जाते समय चांद के पास हुई घटना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया सदर अस्पताल (पेज तीन) चांद, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के डाक बंगला रोड स्थित नहर चौक पर रविवार की सुबह दो बाइक की सीधी टक्कर में यूपी की तीर्थयात्री शिक्षिका की मौत हो गयी, जबकि उसका पति घायल हो गया। मृतका 40 वर्षीया ममता देवी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला के रामगढ़ निवासी राकेश पांडेय की पत्नी थी। घायल पति राकेश पांडेय का इलाज चांद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया। घटना के बारे में घायल राकेश पांडेय ने बताया कि उनकी पत्नी ममता देवी कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के इटही मध्य विघालय में शिक्षिका थीं। पति-पत्नी रविवार की अहले सुबह किनाराम बाबा आश्रम वाले रामगढ़ अपने घर से म...