भभुआ, फरवरी 7 -- यूपी के खलियारी से अपने रिश्तेदार के घर भूईफोर श्राद्धकर्म में भाग लेने बाइक से जा रहे थे पति-पत्नी, डुमरावां मोड़ के पास हुई घटना तेज गति से आ रही पिकअप वैन से बचने के दौरान पलट गई मोटरसाइकिल सिर में गंभीर चोट लगने व खून का ज्यादा बह जाने से महिला ने तोड़ा दम (पेज तीन की लीड खबर) अधौरा, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव के पास गुरुवार की शाम सड़क दुर्घटना में उत्तर प्रदेश की एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका भी घायल हो गया। मृतका 35 वर्षीया जिउती देवी उत्तर प्रदेश के रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी गांव की रहनेवाली थी। इस घटना में उसका पति संजय राम भी घायल हो गया है। दंपती बाइक पर सवार होकर अपने गांव खलियारी से अधौरा थाना क्षेत्र के भूईफोर गांव में अपने रिश्तेदार के घर श्राद्धकर्म में भाग लेने जा रहे थे। मृत...