मिर्जापुर, नवम्बर 30 -- मिर्जापुर, संवाददाता जिले के अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार की रात हुए सड़क हादसे में युवक समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि 18 लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। राजगढ़ के भावां में सोनभद्र बधाई पहुंचाकर वापस लौट रहे ट्रैक्टर-ट्राली में ट्रक ने टक्कर मार दिया। इसमें दो लोगों की जान चली गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय थाना क्षेत्र के भावां बाजार में शुक्रवार की रात सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दिया। हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली सवार दो लोगों की जान चली गई है। जबकि 12 लोग जख्मी हो गए। ट्रैक्टर ट्राली सवार सोनभद्र बेटी के घर बधाई पहुंचाकर वापस लौटे थे। मड़िहान थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव निवासी ...