गिरडीह, नवम्बर 5 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के हीरोडीह थाना के नजदीक मंगलवार दोपहर सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक के बुरी तरह जख्मी होने का मामला सामने आया आया है। जख्मी युवक को बेहोशी की हालत में पुलिस जमुआ सीएचसी लेकर आई थी। सीएचसी में इलाज के दौरान भी युवक बेहोश ही रहा। युवक की गम्भीर स्थिति को देखते हुए सीएचसी के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेंस से धनबाद भेज दिया। बाइक में लिखे नाम के मुताबिक जख्मी का नाम गोपाल दास हो सकता है। युवक कहां का रहने वाला है यह भी ज्ञात नहीं हो सका है। हीरोडीह पुलिस जख्मी युवक के बारे में जानकारी जुटा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...