जमुई, मार्च 11 -- सड़क दुर्घटना में युवक गम्भीर रूप से जख्मी सड़क दुर्घटना में युवक गम्भीर रूप से जख्मी अलीगंज, निज संवाददाता जमुई-नवादा मुख्य सड़क मार्ग पर चंद्रदीप थाना क्षेत्र के इस्लामनगर बनचलवा पोखर के समीप वाइक और ऑटो की टक्कर में एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया,जिसे अलीगंज में प्राथमिक उपचार के बाद जमुई रेफर कर दिया। घायल की पहचान इस्लामनगर गांव के उमेश यादव के 17 वर्षीय पुत्र बीरबल यादव के रूप में हुई है।परिजनों द्वारा बताया कि बीरबल अपने साथी के रविवार संध्या लगभग 7 बजे चंद्रदीप की ओर से आ रहा था,तभी अलीगंज।की तरफ से जा रही एक ऑटो में टक्कर मार दिया। स्थानीय लोग व पुलिस के सहयोग से अलीगंज अस्पताल पहुचाया। फिलहाल घायल का इलाज जमुई में किया जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी पर तिरंगे की चमक: भारत ने रचा नया कीर्तिमान जमुई, नगर प्रतिनिधि भा...