समस्तीपुर, अगस्त 12 -- सरायरंजन। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बरबट्टा गांव में सोमवार की सुबह युवक का शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक बरबट्टा पंचायत वार्ड -3 के खैरवन टोला निवासी विनोद सिंह का पुत्र दयानंद कुमार (24) है। दयानंद की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मौत की खबर सुनकर परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है। उक्त युवक दलसिंहसराय में बंधन बैंक में कार्यरत था। परिजनों ने बताया कि दयानंद अपनी बहन को ताजपुर छोड़ने गया था वहां से दलसिंहसराय एक फंक्शन में शामिल होने के लिए आया था। पगरा गांव के पास एक हादसे में दयानंद गंभीर रूप से घायल हो गया था। 112 की टीम ने रविवार की देर रात में उसे दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से सोमवार की सुबह अस्पताल कर्मी ने परिजनों को घटना की सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान ...