पीलीभीत, नवम्बर 25 -- बीसलपुर। सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत के मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बीसलपुर के गांव पतरासा कुंवरपुर यशपाल सिंह वर्मा अपने तहेरे भाई रामसरन वर्मा के साथ 7 नवंबर को गांव केंचुआ ने अपने घर लौट रहा था। तभी टिकरी के निकट वह अपनी बाइक खड़ी कर लघुशंका करने चला गया। तभी रात्रि में पीलीभीत की ओर से आ रही ट्रैक्टर ने किसी वाहन को ओवर टेक किया। जिससे यशपाल सिंह वर्मा की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता चिंताराम की ओर से अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...