भभुआ, नवम्बर 10 -- नउवाझोंटी पुल के पास हुई दुर्घटना, घायल का चल रहा है इलाज सदर अस्पताल में शव के पास रो-बिलख रही हैं घर की महिलाएं (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक 27 वर्षीय खरीदन कुमार भभुआ थाना क्षेत्र के निठोहर राम का बेटा था। घायल 20 वर्षीय चंदन कुमार नउवाझोंटी गांव निवासी वीरेंद्र राम का पुत्र है। सदर अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज कराया जा रहा है। सदर अस्पताल में आए मृतक के बड़े भाई भानू कुमार ने बताया कि खरीदन और चंदन कुड़ासन से बाइक पर सवार होकर नउवाझोंटी जा रहे थे। इसी दौरान नउवाझोंटी पुल के पास बाइक व भूसा लदे ट्रैक्टर के बीच सीधी टक्कर हो गई। खरीदन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। खरीदन ही बाइक चला रहा ...