सहरसा, फरवरी 22 -- सौरबाजार संवाद सूत्र। बैजनाथपुर सोनबरसा मुख्य मार्ग घोघन स्थान चंदौर के समीप शुक्रवार के अगले सुबह लावारिस हालत में एक युवक का सब बरामद हुआ है। जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया है। मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हुई है। जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। हालांकि शव के पास से कोई वस्तु किसी तरह का कागजात नहीं मिला है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सह पुनि अजय कुमार पासवान ने बताया कि प्रथम दृश्यटिया शव को देखने से सड़क दुर्घटना लग रहा है। आगे जांच पड़ताल की जा रही है अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...