औरंगाबाद, मई 2 -- हसपुरा, संवाद सूत्र। हसपुरा थाना के पचरुखिया-देवहरा रोड में कोइलवां मोड़ पर एक अज्ञात स्कार्पियो के धक्के से गुरुवार की रात तिलकपुरा गांव के मजदूर कृष्णा राजवंशी के 11 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इसी गांव का वेंकटेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक और घायल दोनों के पिता मजदूर हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों युवक धुसरी गांव में नाच का कार्यक्रम देखकर साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी क्रम में कोइलवां मोड़ समीप सामने से आ रही एक स्कार्पियो गाड़ी ने धक्का मार दिया। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्य रोने-चिल्लाने लगे। पड़ोस क...