किशनगंज, नवम्बर 29 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि किशनगंज बेलवा मुख्य सड़क पर बेलवा के निकट मदारी टोला के पास सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक युवक की मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर बाद की है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार बेलवा हाट निवासी शमीम कुरैसी का 15 वर्षीय पुत्र प्रिंस मोटरसाइकिल चला कर बेलवा से किशनगंज की ओर जा रहा था। बेलवा से कुछ दूरी में मदारी टोला के निकट मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, मोटरसाइकिल की रफ्तार तेज होने के वजह से प्रिंस गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन फानन इलाज के लिए किशनगंज निजी अस्पताल लेकर गया, अस्पताल के डॉक्टर ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। बेटा की मौत की खबर सुनते ही माता पिता की चीत्कार से लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलने पर बेलवा में माहौल गमगीन हो गया।

हिंदी हिन्दुस्त...