मोतिहारी, मई 18 -- पताही,निज संवाददाता। परसौनी में हुए बस व बाइक की टक्कर में मृत युवकों के शव को शनिवार को पताही थाना मुख्य गेट के सामने बखरी - चोरमा मुख्य पथ पर रख परिजनों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया। आक्रोशित लोग दोनों मृत युवक के परिजनों को मुआवजा देने , ठोकर मारने वाले बस को जब्त करने व चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। जिसके बाद पताही सीओ नाज़नी अकरम और थानाध्यक्ष विनीत कुमार के द्वारा ड्राइवर की जल्द गिरफ्तारी व बस को जल्द जब्त करने के आश्वासन के बाद परिजनों ने सड़क जाम हटाया। करीब एक घंटे तक सड़क जाम के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की शाम परसौनी के रुपनी चौक पर एक तेज रफ्तार बस ने पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों को ठोकर मार दिया था जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। एक मृतक पताही थाना क्षेत्र के बेलाही...