खगडि़या, दिसम्बर 1 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बलहा पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित झमठा पुनर्वास गांव के रहने वाले मां-बेटा की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद रविवार को शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उक्त महिला मोटरसाइकिल से ठुठी मोहनपुर से चिरैया थाना क्षेत्र के बेलाही के रास्ते शनिवार की देर शाम रैठा गांव जा रही थी। इसी दौरान बेलाही और रैठा के बीच एक हाइवो ने जोरदार ठोकर मार दी। जिससे मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बेटा का इलाज के दौरान मौत हुई। इधर दुर्घअना में मोटरसाइकिल पर तीन और सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं मृतक की पहचान मानसी थाना क्षेत्र के बलहा पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित क्षमटा पुनर्वास गांव के अमित सदा के 25 वर्षीया पत्नी काजल कुमारी व दस...