खगडि़या, नवम्बर 24 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि प्रखंड के कुल्हड़िया पंचायत अंतर्गत सलारपुर गांव निवासी स्व गोरेलाल पोद्दार के पुत्र विक्रांत विष्णु की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद रविवार को शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना शनिवार की देर रात की बताई जा रही है। मृतक के परिजनों ने बताया कि, विक्रांत विष्णु अपनी शादी की सालगिरह मनाने पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के टीकापट्टी स्थित अपने ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत मदरौनी के पास एनएच 31 पर एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। जिससे घटना पर ही उसकी मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों और परिचितों में मातम का माहौल है। मृत युवक गांव में ट्यूशन पढ़ाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। घटना के बाद पत्नी नूतन देवी का रो-रोकर...