सुल्तानपुर, जून 26 -- दोस्तपुर। दोस्तपुर कस्बे के शाहीपुल के पास 14 जून 2023 को हुई एक सड़क दुर्घटना में कादीपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर बीरी निवासी राजमिस्त्री रामतीरथ की मौत हो गई थी। इस दर्दनाक हादसे ने उनके परिवार को झकझोर कर रख दिया। उनकी पत्नी साधना देवी पति के गुजरने के सदमे से उबर नहीं पाईं और अपना मानसिक संतुलन खोकर विक्षिप्त हो गईं थी। अब घटना के पूरे दो साल बाद मृतक की पत्नी साधना देवी की तहरीर पर सीओ कादीपुर के निर्देश पर इस मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...