बगहा, नवम्बर 5 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मनुआपुल थाना के मेंहदियाबारी में दो बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में चनपटिया रजिस्ट्री कार्यालय परिसर के मुख्तार नीरज कुमार श्रीवास्तव (45) की मौत हो गयी। जबकि दूसरे बाइक पर सवार दो युवक रंजीत कुमार (18) व नंदन राम (18) जख्मी हो गए। घटना मंगलवार की दोपहर एक बजे की हैं। मनुआपुल थानाध्यक्ष उमलेश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक बाइक पर सवार मुफस्सिल थाना के मिर्जापुर वार्ड नं. 5 के महनागनी टोला निवासी राजेश्वर प्रसाद के पुत्र नीरज कुमार श्रीवास्तव की मौत हो गयी है। वहीं दूसरी बाइक पर सवार मनुआपुल के भरपटिया निवासी रंजीत कुमार तथा नंदन राम गंभीर रुप से जख्मी हो गए है। शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। जख्मी युवकों की चिकित्सा जीएमसीएच में ही हो रही ह...