बलिया, अगस्त 17 -- रामगढ़। हल्दी थाना क्षेत्र के बेलहरी ढाले पर रविवार की शाम सात बजे सड़क पार कर रहे मासूम को बोलेरो ने टक्कर मार दी। इसमें बालक की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों मे कोहराम मचा है। थाना क्षेत्र के बेलहरी ढाले से सटे गांव निवासी सात वर्षीय इक़बाल उर्फ़ राजा पुत्र कलामुद्दीन रविवार की देर शाम करीब सात बजे सड़क पार कर रहा था। इसी बीच बलिया के तरफ से आ रही बोलेरो ने इक़बाल को टक्कर मार दी।बालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक पांच बहनों के बीच एकलौता भाई था। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने का प्रयास किया लेकिन इसके लिये परिजन राजी नहीं हुए। इस संबंध में हल्दी थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह ने कहा कि परिजनों ने किसी प्रकार की कार्रवाई से इंकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...