सीवान, मई 13 -- आंदर, एक संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिंगही गांव के समीप रविवार की रात 8:30 बजे सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। जिसमें एक माले नेता की मौत हो गई है। एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान महम्मदपुर गांव निवासी माले नेता 45 वर्षीय सखीचंद राम एवं घायल रणविजय पासवान उर्फ गोबर के रूप में हुई है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति हुसैनगज थाना क्षेत्र के सरेया गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे कि सिंगही गांव के समीप बाइक खड़ी कर सड़क के किनारे फोन से बात रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने धक्का मार दिया। इसमें दोनों व्यक्ति घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही दरौली विधायक सत्यदेव राम,माले नेता ललन यादव,डा धनकेश पासवान समेत आदि ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अ...