भभुआ, दिसम्बर 1 -- भभुआ थाना क्षेत्र की बेतरी नहर के पास बाइक व पिकअप में हुई टक्कर मां-बेटे को भभुआ थाने की डायल 112 वैन की पुलिस लेकर पहुंची अस्पताल (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र की बेतरी नहर के पास सोमवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में मां की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतका 55 वर्षीया पचरत्नी देवी चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी राममूरत सिंह कुशवाहा की पत्नी थी। घायल बेटे 23 वर्षीय बबलु कुमार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कर चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है। सदर अस्पताल में मिले डायल 112 वैन के एएसआई राजकुमार सिंह ने बताया कि उन्हें जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, वह पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और घायल मां-बेटा को लेकर सदर अस्पताल लेकर आए। चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य जांच करने क...