कटिहार, अगस्त 6 -- फलका, एक संवाददाता। बीते शनिवार की देर रात्रि फलका थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे- 77 पर बरेटा कोशकीपुर गांव समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने के कारण गंभीर रूप से जख्मी प्रमिला देवी उम्र-50 वर्ष कोशकीपुर बरेटा गांव निवासी का इलाज के दौरान मौत हो गयी। जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष कुंदन कुमार को दिया। सूचना पाकर पुअनि कुंदन कुमार पटेल सदलबल मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने की तैयारी में जुट चुके थे। घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतिका प्रमिला देवी शनिवार की रात्रि अपना घर समीप सड़क किनारे खड़ी थी। तभी विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ठोकर मार कर मौके से फरार हो गया। घटना में मृतिका गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। जिसके बाद परिजनों द्वारा आनन फानन में प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी फलका...