भभुआ, जुलाई 2 -- जमशेदपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप के पास बाइक व ट्रक में हुई टक्कर, शव पहुंचते ही रो पड़ा चांद का पूरा भेलाडीह गांव हाथों में तिरंगा लिए युवाओं ने मां भारती का नारा लगा निकाला बाइक जुलूस गार्ड ऑफ आनर देते समय सभी ने रंभा को कराया चुप, चढ़ाया पुष्पचक्र (पेज तीन) चांद, एक संवाददाता। सड़क दुर्घटना में सोमवार की देर शाम एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। यह दुर्घटना झारखंड के जमशेदपुर स्थित सीआरपीएफ के पास हुई। मृतक 30 वर्षीय महेश कुमार चांद थाना क्षेत्र के भेलाडीह (लोहदन) गांव निवासी मदन राम के पुत्र थे। फूलों की माला से सजी गाड़ी पर बुधवार को 10:30 बजे जब तिरंगा में लिपटे महेश के शव को लेकर सीआरपीएफ के अफसर व जवान लेकर पहुंचे तो पूरा भेलाडीह गांव रो पड़ा। बूढ़े, बच्चे, युवा, महिला-पुरुष का हुजूम उमड़ पड़ा। बरबस उनके मुंह से महेश बाबू अमर रह...