बलिया, नवम्बर 20 -- बलिया। बिहार की सीमा से सटे भरौली गोलम्बर पर सड़क दुर्घटना में दो भाइयों की मौत मामले में पुलिस ने ट्रक चालक पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार भी किया है। दुबहड़ थाना क्षेत्र के मोहन छपरा (श्रीरामपुर) निवासी गोधन यादव ने नरही पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया है कि मेरे पुत्र कृष्णा यादव और अंकित यादव बक्सर (बिहार) से बलिया आ रहे थे। इस दौरान वह भरौली गोलम्बर के पास मोटरसाईकिल खड़ी कर चाय पीने जा रहे थे। उसी वक्त पहुंची ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ट्रक चालक मुरादाबाद जनपद के कुचवलो थाना क्षेत्र के छज्जूपुर दोयम निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र हरदेव सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। आरोप लगाया है कि ट्रक चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए इस घटना को अंजाम ...