जहानाबाद, जून 1 -- घोसी ईसलामपुर पथ पर मुरगांव के समीप विपरित दिशा से आ रहे असंतुलित ट्रैक्टर ने बाइक में मारी ठोकर एक की मौत के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोडकर हुआ फरार, गंभीर रुप से घायल युवक को भेजा गया पीएमसीएच हुलासगंज, निज संवाददाता। हुलासगंज थाना क्षेत्र के सुकियावा निवासी पचास बर्षीय बिरेन्द्र शर्मा की सड़क दुर्घटना मे दर्दनाक मौत हो गई। घटना रविवार की दस बजे के आस पास की बताई गई है। वह इलाके के प्रसिद्ध भजन गायक थे। इस संबंध मे बताया गया कि बुलेट से सवार होकर एक अन्य युवक मुकेश कुमार जो मनियावां का रहने वाला है, के साथ बिहार शरीफ धार्मिक अनुष्ठान मे भाग लेने जा रहे थे। घोसी ईसलामपुर पथ पर मुरगांव से आगे कोविल द्वार के पास विपरित दिशा से आ रहे तेज रफ्तार से असंतुलित ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी, जिससे बाईक पर दोनो सवार सड़क पर आगे गिर गये त...