वाराणसी, नवम्बर 5 -- बड़ागांव, संवाद। थाना क्षेत्र के सगुनहा तिराहे के पास बुधवार सुबह लगभग 9 बजे बनारस से अपनी स्कूटी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरा आ रहे संविदा कर्मी ब्लॉक लेखा प्रबंधक 43 वर्षीय अतुल कुमार गुप्ता को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। लहंगापूरा, चेतगंज निवासी अतुल विभागीय कार्य से छुट्टी के दिन भी भी स्वास्थ्य केंद्र आ रहे थे। तभी उन्हें एक वाहन ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत बड़गांव पुलिस को सूचित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...